< भजन संहिता 150 >

1 याहवेह का स्तवन हो. परमेश्वर का उनके मंदिर में स्तवन हो; अत्यंत विशाल आकाश में उनका स्तवन हो.
Halleluja! Looft Jahweh in zijn heiligdom, Looft Hem in het firmament zijner glorie;
2 उनके अद्भुत कार्यों के लिए उनका स्तवन हो; उनके सर्वोत्कृष्ट महानता के योग्य उनका स्तवन हो.
Looft Hem om zijn machtige daden, Looft Hem om zijn ontzaglijke grootheid!
3 तुरही के साथ उनका स्तवन हो, वीणा तथा किन्‍नोर की संगत पर उनका स्तवन हो,
Looft Hem met bazuingeschal, Looft Hem met harp en citer;
4 खंजरी और नृत्य के साथ उनका स्तवन हो, तन्तु एवं बांसुरी के साथ उनका स्तवन हो,
Looft Hem met pauken en koren, Looft Hem op snaren en fluit!
5 झांझ की ध्वनि की संगत पर उनका स्तवन हो, झांझ की उच्च झंकार में उनका स्तवन हो.
Looft Hem met schelle cimbalen, Looft Hem met kletterende bekkens!
6 हर एक प्राणी, जिसमें जीवन का श्वास है, याहवेह का स्तवन करे. याहवेह का स्तवन हो!
Looft Jahweh, alles wat ademt! Halleluja!

< भजन संहिता 150 >