< Psalms 121 >

1 I will lift up my eyes to the mountains. From where shall my help come?
यात्रा का गीत मैं अपनी आँखें पर्वतों की ओर उठाऊँगा। मुझे सहायता कहाँ से मिलेगी?
2 My help is from Jehovah, who made heaven and earth.
मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है।
3 He will not allow thy foot to be moved. He who keeps thee will not slumber.
वह तेरे पाँव को टलने न देगा, तेरा रक्षक कभी न ऊँघेगा।
4 Behold, he who keeps Israel will neither slumber nor sleep.
सुन, इस्राएल का रक्षक, न ऊँघेगा और न सोएगा।
5 Jehovah is thy keeper. Jehovah is thy shade upon thy right hand.
यहोवा तेरा रक्षक है; यहोवा तेरी दाहिनी ओर तेरी आड़ है।
6 The sun shall not smite thee by day, nor the moon by night.
न तो दिन को धूप से, और न रात को चाँदनी से तेरी कुछ हानि होगी।
7 Jehovah will keep thee from all evil. He will keep thy soul.
यहोवा सारी विपत्ति से तेरी रक्षा करेगा; वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा।
8 Jehovah will keep thy going out and thy coming in from this time forth and for evermore.
यहोवा तेरे आने-जाने में तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा।

< Psalms 121 >